CSC Aadhaar UCL Application Rejection Reason (मुख्य कारन)
- सही Document अपलोड न करना ( हिंदी दस्तावेज़ अपलोड करना )
- Correct Broadband Static Ip न भरना ( सही ब्रॉडबैंड स्टेटिक आईपी भरण)
- Operator / Supervisor Consent Letter न भरना ( संचालिका/पर्यवेक्षक का सहमति पत्र न भरना)
- Center की गलत Photos Upload करना ( केंद्र की गलत तस्वीरें अपलोड करना)
- आधार ऑपरेटर या Supervisor का Black List होना! ( आधार संचालक या पर्यवेक्षक की काली सूची हो सकती है!)
How To Track CSC Aadhaar Ucl registration Application Status ( आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें)
CSC Aadhaar Ucl Center के लिए Apply करने के यदि 1-2 महीने बाद भी आपको कोई ईमेल या Phone आपके Operator या Supervisor Credential अथवा आपके Aadhaar UCl Center के Activation के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं मिलती तो आपको अपने CSC Aadhaar Ucl Form का Registration Status अवश्य Check करना चाहिए! सामान्यतः इतना समय तभी लगता है! जब आपके UCl Registration Form में किसी कमी के कारण आपका Application Form Reject | CSC Aadhaar UCL Rejected कर दिया गया हो!
Also Read – Aadhaar UCL Registration and Apply Online, Concent Form
How to Check CSC UCl Application Status Online ( आवेदन की स्थिति कैसे जांचें )
- सर्व प्रथम CSC Aadhaar Ucl Registration Page पर जाए
- अपने CSC Id and Password के साथ Login करे
- और यदि आपका Application Form दुबारा भरने के लिए Open हो जाता है
- तो आप ये समझ जाए की आपका CSC Aadhaar UCl Form किसी कमी के कारण Reject हो गया है!
- आपको पुनः सही जानकारी के साथ इसे Complete करना होगा!
CSC Aadhaar UCl Consent Form Download (आधार यूसीएल सहमति फॉर्म )
UCL Registration Link – https://eseva.csccloud.in/ucl/Default.aspx
Documents Required For CSC Aadhaar UCl – आवश्यक दस्तावेज़
- Police verification is not valid before 3 months, if not now then apply and attach its slip
2. Supervisor certificate should be attached with
3. Soft copy of E-Aadhaar is also to be attached
4. The sample form is attached in the mail, to be filled in the same way
5. Create and upload a PDF file of all the documents (Police verification, Consent form, supervisor Certificate, EAadhaar)