CSC VLE Salary in India Per Month | CSC Vetan Application Online Apply !

CSC VLE SALARY

CSC VLE Salary Gram Panchayat CSC Vle Monthly Salary 2500 Rs Mahina Vetan

CSC Center को हर ग्राम पंचायत तक पहुचाने का लक्ष्य

Common Service Center के राज्य प्रभारी ललित बोहरा के मुताबिक अभी राज्य में Active CSC Vles की संख्या लगभग 6485 है! जिसे अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्टार पर पहुचाया जायेगा! हालाँकि इसमें अभी कुछ जगह नेटवर्क की दिककत आ रही है! बोहरा के मुताबिक CSC के पास मौजूदा समय में 300 से भी ज्यादा सेवाए उपलब्ध है! इस तरह CSC लोगो को घर पर सेवाए देने में अहम् भूमिका निभा रही है! साथ ही रोजगार भी उत्पन्न करने में अहम् भूमिका निभा रहा है!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Article CSC VLE Month Salary
Salary2500
BeneficiaryCSC VLE
CategoryCSC

Panchayati Raj Vibhag – ग्राम पंचायतो के होंगे ये काम

  1. रिकॉर्ड का Digitization
  2. Data Input
  3. Gram panchayat के Register का रख रखाव
  4. E Gram Swaraj Portal
  5. ग्राम पंचायत विकास योजनाओ के प्रस्ताव
  6. Training
  7. प्रबंधन
  8. राज्य वित्त सम्बन्धी कार्य
  9. CM Dashboard
  10. State and Central वित्त पोर्टल
  11. परिवार रजिस्टर (Parivar register CSC)
  12. Birth and Death Certificate आदि

1500 नए लोगो को मिलेगा रोजगार

मौजूदा समय में उत्तराखंड राज्य में इस योजना के तहत पंचायत स्तर पर स्थापित किये जाने वाले इन केन्द्रों के मध्याम से करीब 1500 लोगो को रोजगार मिलेगा! पंचायत सचिव हरी चन्द्र सोम्वाल के मुताबिक CSC में प्रशिक्षित युवाओ की दरकार होगी और उन्हें ITDA, Panchayati Raj व CSC के माध्यम से वेतन दिया जायेगा! यदि इसके आलावा किसी अन्य स्टेट में यह सेवा चालू होती है! तो हम आपको सूचित करेंगे!

CSC VLE SALARY

The objective of This Scheme

इस योजना के जरिये सरकार ग्राम पंचायत भवन में Bharat Net के माध्यम से Net connectivity को सुचारू रखने के साथ! पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर Data Entry work करने में निपुण वर्क फ़ोर्स की नियुक्ति करना है! जिसके माध्यम से सरकार के डिजिटल इंडिया व इ ग्राम स्वराज के अपने को साकार किया जा सके! इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत पर एक csc सेण्टर की स्थापित किया जा रहा है!

Dak MitraLink
ApplyLink

NOTEमौजूदा समय में इस प्रोजेक्ट के जरिये केवल उत्तराखण्ड राज्य में लगभग 650 CSC Center को ग्राम पंचायत भवन से जोड़ा जाना है! आप अपने राज्य की ग्राम पंचायत में शिफ्ट करने की अधिक जानकारी के लिए अपने CSC District Manager से संपर्क करे!-

Scroll to Top