DigiPay Lite Default Password 🙂 Dear CSC VLE, DigiPay Lite में KYC जल्द कर अपना लेनदेन सुरु करे:
DigiPay Lite Default Password:) आपके Mobile पे ये मैसेज भी जा रहा है DigiPay Lite I’d create होने के साथ:
Your user account has been created with the following credentials, Username: 01437576770012 (01 with your CSC I’d), Password: Csc@1234,
DigiPay Lite KYC Verification
- ✅ KYC Strart: Click this link https://agent.paycsc.in/#/sign-in
- ✅ E-mail 📩: अगर इमेल आपका गलत है तो उसे स्किप करके KYC complete कर ले।
- ✅ PAN CARD और AADHAAR CARD दोनो Original होना चाहिए, उसी का Photo लेने पे सही से Capture होगा। इसका ध्यान रखे।
- ✅VLE Selfi : Background Plain होना चाहिए। टोपी और चस्मा नही पहना होना चाहिए Selfi लेते समय।
- ✅Shop की Photo: दुकान की फोटो लेते समय केवल दुकान का नाम का फोटो ले, थोड़ा ब्लर रहयेगा फोटो फिर भी चलेगा, पूरा फोटो लेने की कोशिश न करे और Clear Address…as per same आधार पे टिक कर दे।
NOTE: ✅1. सबसे महत्वपूर्ण बात VLE बंधु अपने लोकेशन से ही KYC करें! ✅2. सबसे पहले अपना खुद का 1-2 लेनदेन करें! ✅3.उसके बाद Cashout में जाकर वॉलेट Cashout कर ले उस से पहले अपना बैंक जोड़ ले वही पे! इसका ध्यान रखने पे KYC/केवाईसी में करने में कोई दिक्कत नही आयेगी। ✅4. Mobile Number & email को अपडेट करने / OTP mobile पर अगर प्राप्त नहीं होता है तो/अभी तक आपकी DigiPay लाइट की ID नहीं बनी है तो, इस Form पे अपना पूरा डिटेल सही से अपडेट करे, लिंक पे click: (आपका अनुरोध एक सप्ताह के भीतर अपडेट कर दिया जाएगा)
Form – ✅): https://forms.gle/3vbbJb98ryY2S9HJA