Digital Life Certificate: SBI का पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का अनोखा तरीका, जाने क्या है नया तरीका और इसका लाभ?

Digital Life Certificate:  यदि आपका  बैंक खाता  भी  SBI  मे है  और आपको भी  अपनी पेंशन  को जारी रखने के लिए  जीवन प्रमाण पत्र  को  जमा  करना है तो आपके लिए  SBI  ने, नये  फीचर व सर्विस  को लांच किया है जिसके तहत आप  घर बैठे  – बैठे बिना बैंक के चक्कर काटे ही जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते है और इसीलिए हम, आपको Digital Life Certificate के बारे में बतायेगे।

आपको बता देना चाहते है कि, Digital Life Certificate   को डिजिटल तरीके से  जमा करने के लिए आपको अपने साथ अपना SBI Account Number  के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से OTP Verification कर सकते है  और सर्टिफिकेट को जमा कर सकते है तथा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

SBI का पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का अनोखा तरीका, जाने क्या है नया तरीका और इसका लाभ – Digital Life Certificate?

भारतीय स्टेट बैंक  ने, अपने सभी  बुजुर्ग नागरिकों  को जो कि, पेंशन  का लाभ  प्राप्त करते है और अपने  जीवन प्रमाण पत्र  को  जमा  करना चाहते हैं उनके लिए  स्टेट बैंक  ने,  अनोखें तरीकें  को लांच  कर दिया है जिसके तहत वे घर बैठे – बैठे आसानी से  अपना जीवन प्रमाण पत्र  जमा करवा सकते है जिसकी पूरी  जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं –

Digital Life Certificate – क्या है पूरी न्यू अपडेट?

  • भारतीय स्टेट बैंक  द्धारा  सभी पेंशनर्स  के लिए  अपने जीवन प्रमाण पत्र  को  जमा  करने के लिए  नई सर्विस  को लांच  किया है जिसका नाम है Digital Life Certificate  और इसीलिए हम, आपको इस  नई सर्विस  की पूरी- पूरी  जानकारी हम, आपको इस लेख में प्रदान करेगे जिसके लिए  आपको हमारे साथ अन्त तक बने रहना होगा।

कैसे काम करेगी Digital Life Certificate  वाली नई सर्विस?

  • आपको बता देना चाहते है कि,  भारतीय स्टेट बैंक  की  नई सर्विस अर्थात् जीवन प्रमाण पत्र  के  तहत अब आप सभी  पेंशनर्स  बिना  बैंक  के  चक्कर काटे  ही  सिर्फ और सिर्फ घर बैठे – बैठे  ही सिर्फ  Video Call  की मदद से अपना  जीवन प्रमाण पत्र  को जमा कर सकते है

कब से कब तक चलेगी  SBI Digital Life Certificate Submission?

  • यहां पर आपको बता देना चाहेत है कि,  भारतीय स्टेट बैंक  द्धारा SBI Digital Life Certificate Submission  प्रक्रिया  को  1 अक्टूबर, 2023  से शुरु कर दिया गया है जिसमे आप  1 नवम्बर, 2023 तक केवल एक Video Call  की मदद से अपने – अपने  जीवन प्रमाण पत्र  को  जमा  कर सकते है तथा अपनी  पेंशन  का लाभ प्राप्त कर सकते है।

SBI Digital Life Certificate Submission की पूरी प्रक्रिया क्या है?

  • SBI Digital Life Certificate Submission  के लिए सबसे पहले आपको   SBI की Official Pension Website  के होम – पेज पर आना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको Video Call Life Certificate  का  ऑप्शन  मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना  SBI Account Number  को दर्ज करना होगा और  रजिस्टर्ड नंबर  की मदद से  OTP Verification  करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Start Journey   का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको I am ready  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद  Video Call  शुरु हो जायेगा और आपको मांगी जाने वाली जानकारीयों को दर्ज करना होगा तथा
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप आसानी से आसानी से अपना – अपना  डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट  जमा कर सकते है तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी  रिपोर्ट  के बारे में बताया ताकि आप घर बैठे – बैठे  डिजिटल तरीके  से अपने  जीवन प्रमाण पत्र  को जमा कर सकते है औऱ अपना  समय व धन  की बचत कर सकते है आदि।

Scroll to Top